जन सुराज पदयात्रा के 37 वें दिन प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को एक साथ मिलकर एक नया विकल्प बनाने की जरूरत है |
![]() |
एक साथ मिलकर एक नया विकल्प बनाने की जरूरत : प्रशांत किशोर |
बेतिया। जन सुराज पदयात्रा के 37 वें दिन प्रशांत किशोर ने सैकड़ों पद यात्रियों के साथ पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया प्रखंड से पद यात्रा शुरू हुयी और बघेमपुर, पुजाहा, रनाहा, सूर्यापुर, मलाही टोला, पखनाहा, नौका टोला, करवा टोला होते हुए नंदपुर पंचायत पहुंची।
पद यात्रियों ने यहां रात्रि भोजन के बाद विश्राम किया। फिर सुबह सैकड़ों पदयात्रियों ने लगभग 18 किमी का सफर पैदल चले। आज जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना के बाद बैरियर प्रखंड स्थित कैंप में से हुई।
प्रार्थना के बाद यात्रा शुरू होने के पहले प्रशांत किशोर ने एक जनसभा में कहा कि हम कोई राजनीतिक दल नहीं बना रहें हैं, बल्कि हमारा प्रयास है कि बिहार की बदहाल स्थिति को बदलना है। इसके लिए बिहार के लोगों को एक साथ मिलकर एक नया विकल्प बनाना होगा। इसके साथ श्री किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को अपनी समस्याओं से निराकरण के लिए अपने चुने हुए प्रतिनिधियों से मिलकर दल बनाना होगा। इसकी अगुवाई कोई प्रशांत किशोर नहीं करेगा बल्कि दल का लोकतांत्रिक तरीके से सबसे योग्य चुना गया व्यक्ति करेगा।
इस जन सुराज पदयात्रा के दौरान पश्चिमी चंपारण के पतजीरवा पंचायत स्थित माता मंदिर के प्रांगण में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित किया। कहा, जिसको आपने बटन दबाकर राजा बनाया है, वो रात में आना तो छोड़ दीजिए अब दिन में भी जनता से भेंट करने के लिए नहीं पहुंचता है, और जब आते भी हैं तो हेलीकॉप्टर से ही आते हैं।
श्री किशोर ने कहा कि इतना बड़ा मंच लगा होता है कि आम जनता से तो भेंट हो ही नहीं पाती है। उन्होंगे आगे कहा कि जिस जनता ने बटन दबाकर उन्हें नेता बनाया है ,उनके ही पैसे पर सुरक्षा के नाम पर आम जनता को पुलिसकर्मी डंडा मारती है।
उन्होंने कि यह पदयात्रा पिछले 37 दिनों से निरंतर रही है, सुरक्षा के नाम पर मेरे पास न कोई सिपाही नहीं है और न ही मुझे किसी ने मारा और न ही कोई नुकसान पहुंचाया। आगे कहा मैं पदयात्रा पर निकला हूं ताकि लोगों की समस्याओं को समझ कर, उसके निराकरण के लिए रणनीति बना सकें ।
Social Plugin