Ticker

6/recent/ticker-posts

मुखिया प्रतिनिधि और उसके पुत्र के साथ रंगदारी को लेकर मारपीट, थाने में तहरीर

Araria News | फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा वार्ड संख्या 11 के रहने वाले पुण्यानन्द मंडल और उसके पुत्र के साथ गांव के कुछ युवकों ने रंगदारी टैक्स को लेकर मारपीट की और साथ ही सोने के चैन व पांच हजार रूपये लूट लिए |

अररिया | जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा वार्ड संख्या 11 के रहने वाले पुण्यानन्द मंडल और उसके पुत्र के साथ गांव के कुछ युवकों ने रंगदारी टैक्स को लेकर मारपीट की और साथ ही सोने के चैन व पांच हजार रूपये लूट लिए। इस मामले को लेकर पीड़ित ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। 


पीड़ित पुण्यानन्द मंडल ने थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में ने लिखा है कि परवाहा के मुखिया प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं। आठ अक्टूबर की संध्या करीब सात बजे 30 वर्षीय गौरव चौधरी पिता-ललित चौधरी,31 वर्षीय मनीष चौधरी पिता-मिथिलेश चौधरी,35 वर्षीय अविनाश चौधरी उर्फ टिंकू चौधरी पिता-केशव मोहन चौधरी सहित दस-बारह अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा परवाहा हाट स्थित विकास ठाकुर के दुकान के आगे नाजायज मजमा बनाकर खड़े थे और ज्योंही वह अपने पुत्र रजत कुमार के साथ उधर से गुजरा कि गाली ग्लौज के साथ पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। 


मना करने पर भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। गौरव चौधरी पर परवाहा हाट से वसूल किया गया पांच हजार रुपैये और मनीष चौधरी ने गले से एक भरी सोने के चैन को छीन लिया। पीड़ित ने अपने आवेदन में आरोपियों के द्वारा पूर्व में पांच लाख रंगदारी मांगने का आरोप का भी लगाया गया है। कुछ राहगीर के लोगों के आने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार होने की बात करते हुए आवेदक पुण्यानन्द मंडल ने थानाध्यक्ष से सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ