बिहार न्यायिक सेवा की 31वीं परीक्षा में 166 वां रैंक प्राप्त करते हुए न्यायिक पदाधिकारी बनने का सपना आशुतोष कुमार ने सच कर दिखाया।

आशुतोष सेल्फ स्टडी से पहले प्रयास में 166 वां रैंक से जिला जज बने

बक्सर। बिहार न्यायिक सेवा की 31वीं परीक्षा में 166 वां रैंक प्राप्त करते हुए न्यायिक पदाधिकारी बनने का सपना आशुतोष कुमार ने सच कर दिखाया। जिला जज बनने पर लोग लगातार उन्हें व पूरे परिवार को शुभकामनाएं, बधाई दे रहे हैं।
आशुतोष कहते हैं कि यह सफलता दादा गणपति मंडल की देन हैं। गड़पति मंडल वरिष्ठ समाजवादी नेता, व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता तथा वर्ष 1986 में हर वर्ग के विद्यार्थियों को विधि की शिक्षा देने के उद्देश्य से बक्सर में कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के संस्थापक है।
उल्लेखनीय हैं कि कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कृष्ण अली अलबर्ट के बेटे आशुतोष की परीक्षा का परिणाम आते ही मां डॉ. पुष्पा सिंह की आंखें खुशी से भर आयी।आशुतोष की इस सफलता पर दादा गणपति मंडल व चाचा प्रो. राजेश कुमार सिंह के साथ ही कॉलेज के सचिव डॉ. बिनोद कुमार सिंह समेत पूरे कॉलेज ने परिवार को आशीर्वाद देते हुए खुशी जाहिर की।

दादा को दिया सफलता का श्रेय

0 टिप्पणियाँ