बिहार में सीतामढ़ी के नानपुर में अंकित झा नामक युवक मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था | तभी चार बदमाशों ने उसके शरीर पर चाकू से हमला करके घायल कर दिए |
घायल अंकित झा, Photo-BNP |
Bihar News Print | पटना/सीतामढ़ी । राजस्थान के उदयपुर जैसा ही मामला बिहार में सीतामढ़ी के नानपुर से सामने आया है। जहां अंकित झा नामक युवक मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था। तभी चार बदमाशों ने उसके शरीर पर चाकू से हमला करके घायल कर दिए। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो आरोपित अभी फरार हैं।
युवक जिले में नानपुर के बहेरा गांव निवासी अंकित झा है। उसके पिता मनोज झा ने बताया कि उनका बेटा पान की दुकान पर पान खाने के लिए गया हुआ था। दुकान के बगल में खड़ा होकर वह अपने मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देखने लगा तभी मोहम्मद बिलाल अपने साथियों के साथ पगुच गए। वह अंकित के नूपुर का वीडियो देखने पर गुस्से से लाल हो गए।
Click Read: केन्द्र सरकार संसद में चर्चा और सवालों से भाग रही: राहुल गाँधी
इसके बाद आरोपित ने अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिए, फिर इसका विरोध करने पर आरोपितों ने चाकू से हमला बोल दिया । अंकित के शरीर पर चाकू से छह- सात वार किए गए। पहले नूपुर शर्मा का नाम डालने पर पुलिस ने शिकायत नहीं ली। पुलिस ने एफआईआर में नूपुर शर्मा का नाम हटा दिया। अंकित के पिता ने हमलावरों की गिरफ्तारी के अलावा सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने पांच को किया नामजद, दो गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने नानपुर गांव के गौरा निवासी मों बिलाल और मो. निहाल सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है। घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ के बीच जख्मी युवक नजर आ रहा है। घटनास्थल पर खड़े लोग चाकू मारने की बात कह रहे हैं। वीडियो में एक युवक बाइक लेकर निकलने की कोशिश करता दिख रहा है, जिसे वहां मौजूद लोगों ने जबरदस्ती रोक रखा है।
पूरे प्रकरण पर पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि पान दुकान पर दो दोस्त पान खा रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। पान की दुकान पर भांग भी बेची जा रही थी। इसी बीच चाकूबाजी शुरू हो गई। मामले में नूपुर शर्मा के कनेक्शन से साफ इनकार करते हुए डीएसपी ने कहा कि यह दो दोस्तों के बीच का झगड़ा है। जख्मी युवक खतरे से बाहर है। दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-
👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint
👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint
👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/
👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp
0 टिप्पणियाँ