Ticker

6/recent/ticker-posts

Accident: औरंगाबाद में कार के नदी में गिरने से पांच बारातियों की गई जान

 औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में नदी में कार गिर जाने से 5 बारातियों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए| 

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह नदी में कार गिर जाने से 5 बारातियों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए | 

पुलिस अधीक्षक कान्टेश कुमार मिश्रा ने यहां बताया कि आज भोर में तोल ग्राम पंचायत के बागी गांव से एक बारात में शामिल होने के बाद कार पर सवार 7 लोग झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर लौट रहे थे, तभी इस दौरान एक पुल के निकट कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार पर सवार पांच बराती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। सभी मृतक पलामू जिले के छतरपुर के रहने वाले हैं और सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बताई गई है।

 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान सुनील कुमार के पुत्र रंजीत कुमार, संदीप राम के पुत्र अभय कुमार, संजय चंद्रवंशी के पुत्र बबलू कुमार, प्रदीप गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार और उपेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र अक्षय कुमार के रूप में की गई है। घायलों में गुंजन कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। इस सिलसिले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है । 

● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ