Ticker

6/recent/ticker-posts

जच्चा बच्चा की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप में जमकर किया हंगामा


Bxr : बक्सर मुख्यालय स्थित नील हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक जच्चा बच्चे की मौत पर डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा मचाया। जिसको लेकर काफी देर तक हॉस्पिटल के पास लोगो की भीड़ इकठा रही। इस घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची थी लेकिन, अभी तक कोई शिकायत दर्ज नही हुआ था। इधर, इस घटना के बाद से  परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।


मिली जानकारी के अनुसार चरित्रवन निवासी अभिषेक कुमार   अपनी पत्नी पिंकी देवी को डिलीवरी करवाने के लिए चरित्रवन नील हॉस्पिटल में भर्ती कराये थे। जहां प्रसव के समय डॉक्टर पेशेंट को नर्स के भरोसे छोड़ गायब हो गई। इधर मरीज छटपटाती रही लेकिन, नर्स कभी ऑक्सीजन तो कभी पानी चढ़ा रही थी। लेकिन डॉक्टर को नही बुला रही थी। जबकि, नर्स द्वारा  बताया जा रहा था कि अभी बच्चे के जन्म में देर है। चिन्ता न करे नॉर्मल डिलेवरी करा देंगे। लेकिन इसी बीच शाम को जच्चा और बच्चे की मौत हो गई। इस सूचना के बाद भी डाक्टर नही पहुंची।परिजनों द्वारा इस घटना के बाद से हॉस्पिटल पर पहुंच डॉक्टर को बुलाने की बात कही जा रही है। 

बताया जाता है कि पिंकी की शादी 2011 में धूमधाम से की गई थी। उसके बाद एक पुत्र का जन्म हुआ था,जो अभी सात वर्ष का है।  वही पिंकी फिर एक बच्चे को जन्म देने वाली थी जिसको लेकर परिजन काफी खुश थे।सभी पहले से ही नए मेहमान की स्वागत की तैयारी में लगे थे लेकिन, तभी उस अप्रिय घटना में परिजनों को झंकझोर दिया। परिजनों का कहना था कि जच्चा बच्चा सुरक्षित रहे हमने डाक्टर के हर निर्देश का पालन किया लेकिन अंतिम समय मे डाक्टर ने ही लपरवाही कर दी। जिससे दोनो की जान चली गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ