Ticker

6/recent/ticker-posts

नदी में स्नान करने गए किशोर की डूबने से मौत, गोताखोरों ने निकाला शव

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोप नुआंव पंचायत के गोसाईपुर गांव के नदी में स्नान करने गए एक 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई।

नदी में स्नान करने गए किशोर की डूबने से मौत, गोताखोरों ने निकाला शव

मौके पर पहुंचे मुखिया तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक रवैये पर उठाए सवाल

बक्सर: सदर प्रखंड सह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोप नुआंव पंचायत के गोसाईपुर गांव के नदी में स्नान करने गए एक 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी के बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा तलाश शुरू की। जहा जल्द किशोर के शव को ढुढ निकाला।

घरवालों का कहना है कि वह स्नान करने के लिए गया था काफी देर तक जब लौट कर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। संध्या 4:00 बजे गांव के समीप ही ठोरा नदी से उसका शव बरामद किया गया। जिसके बाद घर वालों के बीच कोहराम मच गया। घर की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वही इस घटना की सूचना के बाद प्रशासन के न पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त रहा।

मिली जानकारी के अनुसार छोटका नुआंव पंचायत के गोसाईपुर तथा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जोगा गांव निवासी अशोक शर्मा के 14 वर्षीय पुत्र सिंटू शर्मा स्नान करने के लिए ठोरा नदी में गए हुए थे। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। नदी तट पर पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि उनके कपड़े नदी किनारे ही रखे हुए हैं, जिसके बाद तुरंत ही स्थानीय नाविकों ने नदी के अंदर तलाश शुरू की और युवक का शव बरामद किया।

सामाजिक कार्यकर्ता अरुण यादव,आरटीआई कार्यकर्ता गुड्डू राय तथा जिला परिषद प्रतिनिधि रिंकू यादव ने इस बात को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि शाम तकरीबन 4:00 बजे हुई इस घटना पर प्रशासन की तरफ से देर रात 8:00 बजे तक मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह की प्रशासनिक ढिलाई के कारण पूरे प्रदेश में अपराध अपने चरम पर है। उन्होंने उम्मीद जताई प्रशासन जल्द ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के सम्बन्ध में पहल करेगा।

वही सूचना पर पहुंचे गोप नुआंव पंचायत के मुखिया गोरख राम ने प्रशासन को इस बात की सूचना दी, साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की।  रिंकू यादव का कहना है कि अंचलाधिकारी ने उनकी बात पर गंभीरता दिखाते हुए जल्द ही उचित मुआवजा देने की बात कही।
Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ