मुग़लसराय से दानापुर जा रही डीआरएम की सैलून चौसा स्टेशन पर रुकी| रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष डा. मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया|
● रेल यात्री संघर्ष समिति ने स्टेशन के मूलभूत सुविधाओं से अवगत कराते हुए, एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग पत्र सौंपी
चौसा (बक्सर) : मुग़लसराय से दानापुर जा रही डीआरएम की सैलून चौसा स्टेशन पर रुकी, जहा पहले से प्रतीक्षा में खड़े रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष डा मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। हालांकि, बताया जाता है कि चौसा में डीआरएम प्रभात कुमार का कोई कार्यक्रम पहले से तय नही था, रेल संघर्ष समिति के आग्रह पर डीआरएम चौसा स्टेशन पर उतरे और स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
जहा प्लेटफॉर्म पर बनाये गए शौचालय की कुव्यवस्था पर स्टेशन मास्टर एम के पांडेय को फटकार लगाई। उसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। वही यहां की समस्या पर साथ चल रहे पदाधिकारियों की टीम को नोट करने का निर्देश दिया।
इस क्रम में वे चौसा स्टेशन पर लगभग 20 से 25 मिनट तक रुके व संघर्ष समिति की बातें सुनी व समस्या का भ्रमण कर अवगत हुए। इस दौरान डा मनोज ने उन्हें बताया कि यह स्थल पौराणिक, ऐतिहासिक स्थल तो है ही, वर्तमान में 1320 मेगावाट का पावर प्लान्ट का निर्माण होने से महत्वपूर्ण हो गया है।
जबकि स्टेशन मूलभूत सुविधा से वंचित है। जहा न पेयजल, शौचालय के अलावा प्रतीक्षालय, पैदल उपरगामी पथ आदि समस्या बनी हुई है। वही उन्होंने कहा कोरोना काल मे ठहराव वाली ट्रेन इस स्टेशन पर बन्द है। जहा स्टेशन पर तीन प्रखण्ड के लोग ट्रेन पकड़ने आते है। जहां पूर्व से लगनेवाली कुर्ला पटना, फरक्का एक्सप्रेस, व हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पुनः कराया जाय।
उन्होंने स्टेशन की स्थिति व ट्रेनों की ठहराव वाली मांग की अनुशंसा करने का आश्वासन दिया। वही डीआरएम ने स्टेशन कर्मियों से कई समस्या की जानकारी ली वही, निर्देश भी दिए गए। इधर संघर्ष समिति द्वारा अपनी छ: सूत्री मांग पत्र भी सौंपा।
इस दौरान संघर्ष समिति में हरिहर मेहरा, मृत्युंजय दुबे आदि दर्जनों से ऊपर सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ