कर्मियों की आयोजित बैठक में विशेष तौर पर मनरेगा कार्य के अंतर्गत मानव दिवस बढ़ाये जाने तथा ससमय मजदूरी भुगतान पर चर्चा की गई|
चौसा (बक्सर)। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय स्थित सभागार भवन में कार्यक्रम पदाधिकारी अजय सहाय की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विशेष तौर पर मनरेगा कार्य के अंतर्गत मानव दिवस बढ़ाये जाने तथा ससमय मजदूरी भुगतान पर चर्चा की गई।
बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा संचालित योजनाओं में तेजी लाये, खासतौर पर जल जीवन हरियाली योजना पर जोर दिया जाय। वहीं, प्रतिदिन योजनाओं पर कार्य कर रहे मजदूरों का सुबह-शाम फोटो लोड किया जाय। उन्होंने कहा सभी पंचायतों में मानव दिवस बढ़ाया जाय, ससमय मजदूरी भुगतान हो साथ ही हर पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत एक मॉडल कार्य किया जाय वही, अमृत सरोवर योजना अंतर्गत नई योजना ली जाय।
बैठक में मनरेगा कनीय अभियंता, पीटीए, मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित थे।
Social Plugin