Ticker

6/recent/ticker-posts

मनरेगा की बैठक में मानव दिवस बढ़ाये जाने पर चर्चा

कर्मियों की आयोजित बैठक में विशेष तौर पर मनरेगा कार्य के अंतर्गत मानव दिवस बढ़ाये जाने तथा ससमय मजदूरी भुगतान पर चर्चा की गई|


 चौसा (बक्सर)।  प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय स्थित सभागार भवन में कार्यक्रम पदाधिकारी अजय सहाय की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विशेष तौर पर मनरेगा कार्य के अंतर्गत मानव दिवस बढ़ाये जाने तथा ससमय मजदूरी भुगतान पर चर्चा की गई।

बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा संचालित योजनाओं में तेजी लाये, खासतौर पर जल जीवन हरियाली योजना पर जोर दिया जाय। वहीं, प्रतिदिन योजनाओं पर कार्य कर रहे मजदूरों का सुबह-शाम फोटो लोड किया जाय। उन्होंने कहा सभी पंचायतों में मानव दिवस बढ़ाया जाय, ससमय मजदूरी भुगतान हो साथ ही हर पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत एक मॉडल कार्य किया जाय वही, अमृत सरोवर योजना अंतर्गत नई योजना ली जाय।

बैठक में मनरेगा कनीय अभियंता, पीटीए, मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित थे।
Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ