Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला प्रशासन ने जारी की रिकवर गुम हुए 24 मोबाइल फोन, ईएमआई नम्बर का मिलान कर ले जाये अपना मोबाइल

एसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कई दर्जन मोबाइल फोन रिकवर किया है|

रिकवर मोबाइल लिस्ट, फोटो:PNP

बक्सर। विगत माह दिनों से एस पी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कई दर्जन मोबाइल फोन रिकवर किया गया वही, मोबाइल धारकों में वितरण भी की गई। लेकिन अभी ऐसे 24 मोबाइल है। जिनके धारक नही मिल रहे।

जिसको लेकर एस पी नीरज कुमार सिंह द्वारा रिकवर हुए मोबाइल कम्पनी के नाम के साथ ई एमआई न. युक्त पत्र सार्वजनिक की गई है। अगर किसी मोबाइल धारक का ईएमआई न. मिलान करता हो तो अपने कागजात ले थाने पहुंच मोबाइल प्राप्त कर सकते है।

Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ