Ticker

6/recent/ticker-posts

बक्सर जिले की बहू व चौसा की बेटी ने जीता बेस्ट ऑडियो -विजुअल का खिताब

 ऑल इंडिया चिल्ड्रंस एजुकेशन ऑल ऑडियो विजुअल फेस्टिवल में डुमरांव की बहू ने देश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है |

प्रियंका ने जीता बेस्ट ऑडियो -विजुअल का खिताब, Phot- PNP

बक्सर।  NCERT के द्वारा राष्ट्रीय नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑल इंडिया चिल्ड्रंस एजुकेशन ऑल ऑडियो विजुअल फेस्टिवल में डुमरांव की बहू ने देश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। 

उन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीत कर न सिर्फ अपने परिजनों बल्कि जिलेवासियों का भी नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि डुमरांव के चाणक्यपुरी कॉलोनी निवासी राघवेंद्र उपाध्याय की पत्नी प्रियंका उपाध्याय ने हासिल की है। राघवेंद्र उपाध्याय वेस्टर्न रेलवे वडोदरा में मुख्य ट्रेन नियंत्रक है।

हाल ही में एनसीइआरटी के द्वारा ऑल इंडिया चिल्ड्रंस एजुकेशन ऑल ऑडियो विजुअल फेस्टिवल नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रियंका उपाध्याय ने बेस्ट ऑडियो -विजुअल का खिताब अपने नाम कर सब को गौरवान्वित किया। यह अवार्ड इन्हें इनकी मोटिवेशनल कहानी सीख के लिए दिया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर के कुल 747 लोगों ने भाग लिया जिसमें, मूल रूप से जिले के चौसा निवासी स्वर्गीय पारसनाथ तिवारी की पुत्री तथा डुमराव की बहू प्रियंका ने सफलता प्राप्त की। प्रियंका उपाध्याय को पुरस्कार के रूप में 40 हज़ार रुपये का चेक और प्रमाण पत्र दिया गया।

प्रियंका ने जिस कहानी के बल पर यह खिताब जीता है उसकी कहानी पूरी तरह मार्मिक सिख है। उन्होंने बताया कि यह कहानी एक नन्ही बच्ची की मन:स्थिति को दर्शाती है जो अपनी असफलता से घबराकर उसे छुपाना चाहती है किंतु, हिम्मत जुटाकर जब वह सारी बात अपने पिता से साझा करती है तब उसके पिता के द्वारा अत्यंत सहजता से उसका ढांढस बढ़ाते हुए उसे शाबाशी दी जाती है। इसी शाबाशी से जो सीख मिलती है वह उसे नई ऊर्जा से भर देती है और उसके कदम सफलता की ओर बढ़ चलते हैं।

आरा से हुई है प्रियंका की शिक्षा-दीक्षा 

प्रियंका की शिक्षा-दीक्षा आरा के नेमीचंद शास्त्री विद्यालय में हुई है वहीं कॉलेज की शिक्षा आरा जैन कॉलेज से हुई संस्कृत में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने गुजरात के प्रतिष्ठित महाराज सयाजीराव विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में वह सिग्नस वर्ल्ड स्कूल में हिंदी शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस सफलता पर न्यायिक कर्मी कौशलेंद्र कुमार ओझा एवं चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के सदस्य डॉ शशांक शेखर ने बधाई दी है। Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..


बक्सर। 12 वर्षों से लापता बिहार के  बक्सर जिले के चौसा का छवि मुसहर पाकिस्तान जेल से रिहा के बाद मंगलवार को अधिकारियों की टीम मुफस्सिल थाने पहुंच छवि को थानाध्यक्ष के हवाले किया गया | 

इसकी खबर ख़िलाफ़तपुर पहुंचते ही छवि के परिजन दौड़े-दौड़े थाने पहुंचे। थाने में शांत मुद्रा में बैठा छवि अपनों को देखते ही चहक उठा। वह सभी बड़ों को पहचान कर पुकारा, वहीं मां विरती देवी बेटे को देखते ही फफककर रोने लगी। बेटे से लिपट कर कभी आंचल से उसका चेहरा सहलाती तो कभी अपनी आंखों से निकलते आंसुओं को पोंछती Click here 👉detail news


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ