नरबतपुर में शेरशाह सूरी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 51 हजार इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
● शेरशाह सूरी क्रिकेट क्लब नरबतपुर के तत्वावधान में 51 हजार इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का 28 को खेला जाएगा फाइनल मैच
चौसा (बक्सर)। नगर के नरबतपुर में शेरशाह सूरी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 51 हजार इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मंगलवार को सेमीफाइनल मैच यूपी के जमानिया व जिले की राजपुर टीम के बीच खेला गया।
जिसमें राजपुर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जमानिया को 52 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। आगामी 28 अप्रैल को फाइनल मैच खेला जाएगा।
इस मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी बुच्चा उपाध्याय, कुश्ती संघ के सचिव अरुण पहलवान, नेशनल आर्मी पहलवान अविनाश व विकास राज द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा खेल कोई भी हो खिलाड़ियों को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। ये आपसी समन्वय बनाता है। 12-12 ओवर के इस मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए राजपुर की टीम निर्धारित ओवर में 158 रन बनाए, जिनमे रिंकू का अकेले 64 रह का योगदान रहा।
जवाब में जमानिया की टीम 106 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह 52 रन से मैच जीतकर राजपुर की टीम फाइनल में प्रवेश की। इस मैच में राजपुर के रिंकू को बेहतर खेल पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अम्पायर की भूमिका विकास चौधरी व राजेन्द्र पासवान ने की।
इस मैच में आयोजनकर्ता के रूप में क्लब के राकेश कुमार उर्फ डेंजर, सतीश चौधरी, पप्पू चौधरी, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, कमलेश, अनिल, विकास कुमार, राजू कुमार, अशोक राम, विमिलेश आदि युवा शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ