Ticker

6/recent/ticker-posts

गोपालगंज: ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित ब्रह्मर्षि महासभा सकुशल संपन्न, चर्चाएं हुई तेज

Brahmarshi Welfare Association के National Spokesperson Triloki Nath Rai "Mahadev" ने बताया कि Gopalganj जिला मुख्यालय स्थित एक निजी मैरेज हॉल में ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन गोपालगंज के द्वारा ब्रह्मर्षि वैदिक महासभा का आयोजन किया गया।

गोपालगंज: ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित ब्रह्मर्षि  महासभा सकुशल संपन्न, चर्चाएं हुई तेज

गोपालगंज, बिहार। Brahmarshi Welfare Association के National Spokesperson Triloki Nath Rai "Mahadev" ने बताया कि Gopalganj जिला मुख्यालय स्थित एक निजी मैरेज हॉल में ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन गोपालगंज के द्वारा ब्रह्मर्षि वैदिक महासभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन गोपालगंज के जिला अध्यक्ष जय राम सिंह जी ने की और संचालन रजनीश राय ने की।

राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष  कामेश्वर राय "कमलेश" (National Working President Kameshwar Rai "Kamlesh") ने भूमिहार ब्राह्मण समाज के अतीत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारा समाज राष्ट्र जागरण का पुरोहित रहा है। हम सभी को एक जुट होकर ये संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी संगठित होकर रहने का सबक सिखा जाएँ।

राष्ट्रीय कार्यवाहक महासचिव जितेन्द्र राय बबलू ने संगठन के  विस्तार पर खुशी जाहिर कर संगठन  की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया कि आज हमारे संगठन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सेवाओं के विस्तार की योजना पर काम कर रहे  है।

ब्लड डोनेशन, निशुल्क कोचिंग, रोजगार के अवसर अपने समाज को उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रसर है  और निरंतर इस दिशा में कार्य योजनाएं बनाई जा रही है। समाज एक जुट होकर संकल्पित हो तो जल्दी ही धरातल पर योजनाओं का क्रियांवयन होने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय कार्यवाहक महासचिव ने स्पष्ट शब्दों में बिहार एवं अन्य सभी प्रदेशों को यह संदेश देने के क्रम में राजनैतिक रूप से साथ और सहयोग का हवाला देते हुए  कहा कि "जो हमारा सम्मान करेगा हमारा समाज भी उसी का सम्मान करेगा" 

उनका कहना था कि यदि आप हमारे समाज के अस्तित्व को तिरस्कारपूर्वक प्रस्तुत करते हैं तो निश्चित रूप से आप भी तिरस्कृत होने के लिए तैयार रहियेगा।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधान परिषद सदस्य माननीय राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू बाबू ने किसी भी परिस्थिति में अपने समाज को साथ लेकर चलने का आह्वान किया।

 जिलाध्यक्ष जयराम सिंह ने आये हुए सभी पदाधिकारियों एवं संरक्षक मंडल का आभार ब्यक्त करते हुए जनपद के तमाम भूमिहार ब्राह्मण समाज को एक जुट होकर संगठित होने का आह्वान किया।इसके अलावा इस बैठक में समाज के तमाम वरिष्ठजनों, बुद्धिजीवियों एवं उत्साही युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें वेलफेयर के कई सामाजिक मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई।
 
गोपालगंज: ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित ब्रह्मर्षि  महासभा सकुशल संपन्न, चर्चाएं हुई तेज


 बैठक का मुख्य उद्देश्य: -

 🔸समाज की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श करना।
🔸 राजनीतिक एवं सामाजिक उपेक्षा को दूर करने के उपाय खोजना।
🔸 समाज को नई दिशा और नई ऊर्जा के साथ मुख्यधारा से जोड़ना।

वक्ताओं के समेकित विचार:-

वक्ताओं ने कहा कि ब्रह्मर्षि समाज ने सदैव राष्ट्र, समाज और संस्कृति के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
लेकिन वर्तमान समय में यह समाज राजनीतिक और सामाजिक उपेक्षा का सामना कर रहा है।
अब समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर शिक्षा, संगठन और संघर्ष के मार्ग पर चलें।

बैठक में लिए गए प्रमुख संकल्प: -

✅ समाज के युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
✅ समाज में एकता और सहयोग की भावना को प्रबल किया जाएगा।
✅ युवाओं को नेतृत्व की मुख्यधारा में लाकर समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
✅ समाज की समस्याओं को प्रशासन और सरकार तक पहुँचाने के लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा।
✅ ब्रह्मर्षि समाज की गौरवशाली परंपरा, संस्कृति और मूल्यों को संरक्षित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में यह भी कहा गया कि समाज तभी प्रगति करेगा जब हम सब एकजुट रहेंगे —

“ एक रहेंगे, नेक रहेंगे, और समाज की भलाई के लिए साथ चलेंगे।” 

सभी उपस्थित सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि अब ब्राह्मर्षि समाज को शिक्षा, जागरूकता और संगठित प्रयासों के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़कर नया इतिहास रचा जाएगा। 

बैठक में प्रमुख वक्ताओं के अलावा राष्ट्रीय सचिव दुर्गेश राय, अंकूर बाबू, मुकुल राय, गुड्डू राय, राजा बाबू, हरिनारायण सिंह, उमेश प्रधान, गिरीश राय, दुर्गा राय, उमेश शाही, गप्पू शाही के साथ उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आये हुए हजारों ब्रह्मर्षियों क़ी  उपस्थिति रही।


🔷सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट | Bihar News Print | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें