Ticker

6/recent/ticker-posts

CBSE का बड़ा फैसला छात्रों के लिए APAAR ID बनवाना अनिवार्य

CBSE का बड़ा फैसला, छात्रों के लिए APAAR ID बनवाना है जरूरी, जानिए यहां सारी डिटेल APAAR ID छात्रों को अपने शैक्षणिक रिकॉर्ड को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संग्रहीत करने में मदद करेगा.


CBSE APPAR ID : छात्रों के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बड़ा फैसला लिया है. अब कक्षा 9 से 12 के सभी स्टूडेंट्स को APAAR ID बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है. यह फैसला सीबीएसई ने ''वन नेशन, वन स्टूडेंट ID'' योजना अंतर्गत शुरू किया है. 

CBSE की इस पहल का उद्देश्य सारी एकेडेमिक इंफॉर्मेशन को एक जगह सहेज कर रखना है. इसके अलावा क्या कुछ फायदा है इस डिजिटल आईडी का, ये जानने के लिए इस आर्टिकल में बने रहिए...

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) 12 अंकों का यूनिक डिजिटल आईडेंटिटी नंबर है, जो स्टूडेंट्स की सारी एकेडेमिक इंफॉर्मेशन को डिजिटलाइज्ड करेगा. यह आईडी आपके स्कूल रिकॉर्ड, मार्कशीट, सर्टिफिकेट और अन्य एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स को भी सुरक्षित रखेगा.  

क्यों जरूरी है APPAR ID

APPAR ID आपकी सभी एकेडेमिक डेटा को सही और अपडेटेड रखने में मदद करेगा. इससे डुप्लीकेशन पर भी रोक लगेगा. 
यह DigiLocker और Academic Bank of Credits (ABC) जैसे प्लेटफॉर्म से आसानी जुड़ेगा
सीबीएसई का यह कदम नई शिक्षा नीति और डिजिटल इंडिया विजन को मजबूत करेगा.

कैसे बनेगी APAAR ID
सीबीएसई ने यह निर्देश जारी किया है कि स्कूल UDISE+ पोर्टल पर यह सुनिश्चत करें कि कक्षा 9 और 11 के रजिस्ट्रेशन से पहले छात्रों की APAAR ID बन चुकी है. साथ ही यह 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए कैंडिडेट लिस्ट जारी करने से पहले ऐसे बन जाना चाहिए। 

➧ सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.