Ticker

6/recent/ticker-posts

Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्स. बेपटरी होने से मां-बेटी समेत चार की मरे ; पटरी क्रैक होने से हुआ हादसा ?

बुधवार की रात में रघुनाथपुर स्टेशन के पास बेपटरी हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के मृतकों में एक मां-बेटी, एक अन्य महिला व एक पुरुष थे। प्रथम दृष्टया पटरी में क्रैक होना हादसे की वजह ब200 यात्री चोटिल हुए, जिनमें 75 की हालत है।

Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्स. बेपटरी होने से मां-बेटी समेत चार की मरे ; पटरी क्रैक होने से हुआ हादसा ?


बक्सर / पटना | बुधवार की रात में रघुनाथपुर स्टेशन के पास बेपटरी हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के मृतकों में एक मां-बेटी, एक अन्य महिला व एक पुरुष थे। प्रथम दृष्टया पटरी में क्रैक होना हादसे की वजह ब200 यात्री चोटिल हुए, जिनमें 75 की हालत है।

दानापुर रेल मंडल के बक्सर जनपद के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार की रात 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने के मामले में ट्रेन की पटरी के पहले से क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे इस ट्रेन की सभी बोगियां बेपटरी हो गई थीं। इनमें से आठ बोगियां पूरी तरह से गिर गई थीं। इन आठ में से दो बोगियां एक-दूसरे से टकराते हुए ढलान से नीचे चले गए । 

हादसे में मां-बेटी समेत चार की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अबतक करीब 200 यात्रियों के चोटिल होने की जानकारी सामने आई है, जिनमें से 70 के करीब ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, बक्सर में घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेल अधिकारी और स्थानीय लोग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। रेलवे वार रूम ने भी काम शुरू कर दिया है। 


वहीं रेल हादसे में मरने वालों में दीपक भंडारी की पत्नी उषा भंडारी (33), उनकी पुत्री आकृति भंडारी (8) शामिल हैं। पूरा परिवार आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामख्या जंक्शन जाने वाले थे। हादसे में दीपक स्वयं और उनकी एक अन्य बेटी अदिति जीवित बच गए हैं। इनका रो-रोकर बुरा हाल है। इनके अलावा किशनगंज निवासी अबु जाहिद (27) तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हुई है।


रेलवे ने हताहतों की संख्या नहीं किया क्लियर 

दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात करीब 21.35 बजे गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे  के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। आम लोग राहत-बचाव कार्य में लग गए। घटनास्थल शहरी क्षेत्र से दूर रहा । पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल पर हैं । रेलवे ने आधिकारिक तौर पर हताहतों की संख्या नहीं क्लियर किया  है, लेकिन घटनास्थल पर राहत-बचाव में लगे कर्मियों ने बताया कि पांच लोग ऐसे निकाले गए, जिनकी सांसें नहीं चल रही थीं। बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल हॉस्पिटल भेजा गया।

Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्स. बेपटरी होने से मां-बेटी समेत चार की मरे ; पटरी क्रैक होने से हुआ हादसा ?


केंद्रीय मंत्री ने मौत अत्यंत दुखद

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि अत्यंत दुखद पूर्ण घटना है । बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की कृपा हुई कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद बहुत सारे लोगों की जान बच गई। लोगों की मौत अत्यंत ही दुखद है। कई लोग घायल हैं। मैं लगातार रेल मंत्री और रेलवे के अधिकारियों के संपर्क में हूं। जनता का धन्यवाद देता हूं कि उन क्षेत्रीय लोगों ने काफी सहयोग किया। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। 


प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- ईश्वर ने जान बचा ली


इस हादसे के बाद एक ट्रेन यात्री ने कहा कि वह दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से पटना जाने के लिए ट्रेन में स्वर हुआ था। ट्रेन की स्पीड सामान्य थी। अचानक बोगिंया हिलने लगी। तड़तड़ की आवाज के साथ करीब दो मिनट तक तेज आवाज आती रही। पहले हमे लगा कोई जानवर ट्रेन से टकरा गया होगा। कुछ ही देर में ट्रेन का चलना बंद हो गया। गाड़ी का चलना बंद हो गया। गाड़ी पटरी से नीचे उतर गई थी । हादसा इतना भीषण था कि कई लोगों की बोगी में ही बेहोश हो गए। ऐसा लग रहा था कि सब कुछ थम सा गया हो । लेकिन, ईश्वर ने हमलोगों की जान बचा ली। बाद में जानकारी मिली कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई।


कई ट्रेनों को रोका, कई का रूट भी बदला 

इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोका गया है वहीं कई ट्रेनों रूट बदलकर परिचालन हो रहा है। वहीं ट्रेन नंबर 15125 और 15126 BSBS-PNBE जनशताब्दी ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे ने दीन दयाल उपाध्याय की ओर से आने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर डीडीयू-सासराम-आरा और डीडीयू-गया-पटना रूट से आगे बढ़ाया जा रहा है। संभावना है कि रेलवे विभूति एक्सप्रेस, गुवाहाटी-राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और पंजाब मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदलकर जाएगी । 

हादसे के बाद दिलदारनगर में सीमांचल एक्सप्रेस, दरौली में मेमो पैसेंजर, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस धीना में खड़ी रही । इसके अलावा पुणे दानापुर, बाबा बैधनाथ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें डीडीयू जंक्शन पर खड़ी है। दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद के अनुसारबिहार के रघुनाथपुर स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने से डाउन लाइन में ट्रेनें खड़ी हैं। ट्रैक क्लियर होने के बाद ही परिचालन शुरु हो पायेगा ।

रेलवे की ओर से जारी की गई हेल्प लाइन नंबर

PNBE - 9771449971
DNR - 8905697493
ARA - 8306182542
COML CNL - 7759070004
Kamakhya Railway Station: 0361-267-4857

🔷🔷सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ