Ticker

6/recent/ticker-posts

सावन : बाबा महेंद्रनाथ धाम में भगदड़ मच जाने से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत

 ऐतिहासिक तीर्थ क्षेत्र बाबा महेंद्रनाथ धाम में सावन की पहली सोमवारी के दिन सुबह भगदड़ मच जाने से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है | 
 ऐतिहासिक तीर्थ क्षेत्र बाबा महेंद्रनाथ धाम

पहली सोमवारी के दिन बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक को लेकर हुयी थी अफरातफरी 

Purvanchal News Print | सीवान।  बिहार और उत्तर प्रदेश के सीमा पर स्थित सीवान जिले के ऐतिहासिक तीर्थ क्षेत्र बाबा महेंद्रनाथ धाम में सावन की पहली सोमवारी के दिन सुबहे सुबह भगदड़ मच जाने से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है। वहीं कई श्रद्धालु घायल है। सभी घायलों का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है ।


 सावन की पहली सोमवारी पर बाबा महेंद्रनाथ धाम के मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की  भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी । इसके चलते भगदड़ होने की वजह से भीड़  में दबने की वजह से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई । जबकि दो महिला श्रद्धालु घायल हो गई , जिनमें एक महिला का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल महिला की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।


ज्ञातव्य हो कि आज सुबह सोमवार को मंदिर का गेट जैसे ही खुला जल चढ़ाने के लिए खुला तभी श्रद्धालुओं की  भरी भीड़ मंदिर में घुसनी चाही, इससे भगदड़ मच गए । वही गेट के पास दबने से लीलावती देवी की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि दो महिला घायल हो गई । घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों महिला श्रद्धालु को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव की रहने वाली सुहागमती देवी दुनिया से चल बसी ।


सदर अस्पताल के चिकित्स्कों ने बतया कि दोनों मृतकों को उनके परिजन अपने गांव लेकर चले गए ।अभी फिलहाल बाबा महेंद्रनाथ धाम में स्थिति सामान्य है, श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है, लोग दर्शन पूजन कर रहे हैं । यहां स्थानीय  व जिला प्रशासन व्यवस्था संभाले हुए हैं। 


 पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ